ये है हमारे लिस्ट के रनिंग शूज जो Sparx Brand के है || Sparx Brand के Running Shoes
Sparx Shoes, Shoes Review, Branded Running Shoes, Running Shoes Under 1500
( स्पार्क्स शूज, शूज रिव्यु, ब्रांडेड रनिंग शूज, रनिंग शूज अंडर 1500 )
हैल्लो दोस्तों, footwearinfo2020 में आपका स्वागत है।
दोस्तों मै इस आर्टिकल में आपके लिए Sparx Shoes लेकर आया हूँ, जिसका प्राइस रेंज आपके बजट में हो सकता है। अगर आप Sparx ब्रांड के शूज पहनना पसंद करते है तो आप मेरे द्वारा सेलेक्ट किये गए पांचो शूज को देख सकते है।
पाँचो Sparx Shoes की डिज़ाइन और मटेरियल काफी अलग - अलग है, जिसको आप अपनी पसन्द के अकॉर्डिंग खरीद कर सकते है। इस सभी शूज को आप रनिंग से साथ - साथ वॉकिंग के लिए भी यूज़ कर सकते है।
लेकिन उससे पहले आप जिस ब्रांड के शूज खरीदना चाहते है, उस ब्रांड के बारे में जानना बहुत जरुरी है कि इस ब्रांड के शूज की क्वालिटी कैसी है।
Sparx Brand | ( स्पार्क्स ब्रांड )
स्पार्क्स एक इंडियन स्मार्ट स्पोर्ट्सवेयर ब्रांड है।
स्पार्क्स ब्रांड का कहना यह है कि "स्पार्क्स उन सभी लोगों की ऊर्जा, जुनून, चुनौतियों और जोश के बारे में है जो अपने जीवन को किनारे पर जीना पसंद करते हैं, एक साहसी की भावना रखते हैं और चीजों को अलग तरह से करते हैं। "
स्पार्क्स ब्रांड के प्रोडक्ट अच्छी क्वालिटी और अच्छी डिज़ाइन के लिए जाने जाते है। ये भी अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी उतनी ही बेहतर रखने की कोशिश करते है जितनी दूसरे बड़े ब्रांड करते है ये भी अपने कस्टमर्स को वैल्यू देते है।
स्पार्क्स वॉल्यूम के मामले में भारत में सबसे बड़ा फुटवियर निर्माता है,स्पार्क्स इंडिया का तीसरी सबसे ज्यादा भरोसेमन्द फुटवियर ब्रांड है। अगर आप स्पार्क्स ब्रांड के शूज पहनना पसंद करते है तो आपको पता होगा की स्पार्क्स के शूज कम प्राइस में भी अच्छी क्वॉलिटी में भी होते है।
तो क्या आप स्पार्क्स ब्रांड के शूज खरीदना पसंद करेंगे ?
Basic Criteria of Shoes Selection ( शूज सिलेक्शन )
हम आपके लिए Sparx Shoes का सेलेक्शन करने से पहले हम कुछ अपनी बेसिक क्राइटेरिया को फॉलो करते है जिसके आधार पर हम आपके लिए वैल्यू फॉर मनी शूज लेकर आते हैं।
- हमारी लिस्ट के सभी Sparx Shoes की रेटिंग 4 या उससे अधिक है।
- इस सभी शूज का प्राइस 1500 के अंदर है।
- पाँचो शूज की डिज़ाइन एक दूसरे से बहुत अलग है।
- ये सभी शूज वजन में काफी हल्के है, जिनको आप लम्बे समय तक पहन सकते हो।
- इन सभी शूज की वारंटी और रीटर्न पॉलिसी 30 दिन की है।
Which SPARX Shoe is Best for Running?
SPARX Men's SM- 379 Running Shoes - See Now
SPARX Men's Sm-487 Running Shoe - See Now
SPARX Men's Sm-632 Running Shoe - See Now
SPARX Men's Sm-610 Running Shoe - See Now
SPARX Men's Sm - 421 Running Shoes - See Now
Product Details | ( प्रोडक्ट डिटेल )
यह Sparx Shoes हमारी लिस्ट में नंबर पर है, इस SPARX Men's SM- 379 Running Shoes का मॉडल नंबर SM-379 है। अक्सर ऐसे रनिंग शूज को वाकिंग के साथ साथ रनिंग के लिए भी खूब यूज़ किया जाता है, क्योकि इस शूज में यूज़ मटेरियल काफी हल्के है, जिससे शूज काफी हल्का हो जाता है।
Sparx Shoes |
इस शूज की लेसिंग सिस्टम काफी सिंपल है जिसे आप आसानी से बांध सकते है। ये आपके पैर के ऊपरी हिस्से से आसानी से सेट हो जाता है, जिससे आपको चलते या दौड़ते टाइम किसी भी परेशानी को झेलना नहीं पड़ता है।
आइये जान लेते है इस शूज के अपर के बारे में, इस शूज के अपर में निटेड फैब्रिक का गया है। जो काफी फ्लेक्सिबल साथ ही साथ ब्रिथेबल भी होता है जिससे आपके पैरों पसीना न मात्र के बराबर आता है, शूज को लम्बे समय तक पहने रहने के लिए शूज को भी काफी हल्का रखते है।
अपर पार्ट में पैर के मिडफुट एरिया में स्पार्क्स ब्रांड का लोगो लगा हुआ है जो लुकवाइज मुझको सही लग रहा, लेकिंग आपको कैसा लग रहा है हमे कमेन्ट जरूर करे।
इस Sparx Shoes के बॉटम पार्ट पर नजर डाले तो शूज को अच्छा बनाने के लिए शूज के मिडसोल में ईवा और ओउटसोल के लिए शूज के हील और टो एरिया में रबर मटेरियल का यूज़ किया गया है।
इन दोनों मटेरियल का यूज़ आपको अच्छी ग्रिप और साथ ही साथ अच्छी कुशनिंग देता है, जो हर एक शूज में आपको देखने को जायेगा।
Feature ( अन्य जानकारी )
अपर मटेरियल : निटिंग मटेरियल
लाइनिंग मटेरियल: स्किन-फिट
मिडसोल : ईवा
ऑउटसोल : रबर
आइडियल फ़ॉर : मैन
कलर अवैलबिलिटी: डिफरेंट कलर
वजन : लगभग 600 ग्राम
शूज की क्वॉलिटी जिसकी वजह से यह शूज ले सकते है।
- शूज लाइट वेट है।
- शूज की ग्रिप अच्छी है।
- शूज की कुशनिंग काफी अच्छी है।
- शूज से पैरों में पसीना कम आता है।
SPARX Men's Sm-487 Running Shoe
Sparx Shoes की लिस्ट में यह SPARX Men's Sm-487 Running Shoe दूसरे नंबर है। इस शूज को आप रनिंग के साथ साथ कैजुवली भी यूज़ कर सकते है, क्योंकि यह शूज भी काफी लाइटवेट है जिससे आप इसको लम्बे समय तक पहन सकते है।
इस शूज के अपर की बात करें तो अपर को ब्रिथेबल बनाने के लिए निटेड मटेरियल का यूज़ किया गया है, जिससे हवा आसानी से पैरों तक पहुँचती है, और पैरो से पसीना नहीं आता है। साथ ही साथ शूज के अंदर स्किन फिट मटेरियल यूज़ किया गया है, जो काफी सॉफ्ट होता है।
इस शूज को 4 रेटिंग मिली है जो शूज को यूज़ करने वाले लोगों ने दिया है, जिसमें से 50 % से ज्यादा लोगो ने फुल रेटिंग दिया है, आप इस शूज को कितनी रेटिंग देंगे।
इस शूज के बॉटम पार्ट की बात करे तो मिडसोल में ईवा मटेरियल का यूज़ किया गया है, क्योकि मिडसोल मटेरियल आपको अच्छी कुशनिंग देता है साथ ही साथ पैरों के लिए कम्फ़र्टेबल होता है,
साथ ही साथ आपको चलते या दौड़ते वक़्त सबसे ज्यादा ग्रिप की जरूरत होती है जो हर एक शूज में होना बहुत जरुरी है, उसके लिए ओउटसोल में रबर मटेरियल का यूज़ किया गया है।
यह Sparx Shoes इ कॉमर्स वेबसाइट पर कई कलर अवेलबल है जिसे आप अपनी पसंद के अकॉर्डिंग खरीद सकते है।
Feature ( अन्य जानकारी )
अपर मटेरियल : निटेड मटेरियल
लाइनिंग मटेरियल: स्किन-फिट
मिडसोल : ईवा
ऑउटसोल : रबर
आइडियल फ़ॉर : मैन
कलर अवैलबिलिटी: डिफरेंट कलर
वजन : लगभग 600 ग्राम
शूज की क्वॉलिटी जिसकी वजह से यह शूज ले सकते है।
- शूज लाइट वेट है, जिससे आप इसको लम्बे समय तक पहन सकते है।
- शूज की ग्रिप अच्छी है।
- शूज की कुशनिंग काफी अच्छी है।
- यह शूज पैरों को काफी कम्फ़र्टेबल देता है।
- शूज से पैरों में पसीना कम आता है।
Sparx Shoes की लिस्ट में SPARX Men's Sm-632 Running Shoe तीसरे नंबर पर है।
इस शूज के अपर में मेश मटेरियल का यूज़ किया गया है, जो निटेड मटेरियल की तरह काफी हल्का होता है और उतना ही ब्रीथेबल है, साथ ही साथ शूज के अंदर स्किन फिट मटेरियल का यूज़ किया गया है जो काफी सॉफ्ट होता है।
इस शूज को भी 4+ रेटिंग यूजर्स द्वारा दी गयी है जिसमें में लगभग 50% लोगो ने फुल रेटिंग दिया है।
यह शूज भी कई कलर में वेबसाइट पर अवेलेबल है।
इस शूज के बॉटम पार्ट की बात करें तो ईवा और रबर मटेरियल के साथ हील एरिया में एयर सेल को यूज़ किया गया है जो आपको एक्स्ट्रा कुशनिंग देगा।
Sparx Shoes के अपर पार्ट में स्पार्क्स का लोगो लगाया है जो काफी अच्छा लग रहा हैआपको कैसा लग रहा है कमेंट करके जरूर बतायें।
Feature ( अन्य जानकारी )
अपर मटेरियल : मेश मटेरियल
लाइनिंग मटेरियल: स्किन-फिट
मिडसोल : ईवा + एयर सेल
ऑउटसोल : रबर
आइडियल फ़ॉर : मैन
कलर अवैलबिलिटी: डिफरेंट कलर
वजन : लगभग 700 ग्राम
शूज की क्वॉलिटी
- शूज लाइट वेट है।
- शूज की ग्रिप अच्छी है, उसके लिए रबर मटेरियल का यूज़ किया गया है।
- शूज की कुशनिंग काफी अच्छी है, क्योकि मिडसोल में एक्स्ट्रा कुशनिंग के लिए एयर सेल का यूज़ किया गया है।
- यह शूज पैरों को काफी कम्फ़र्टेबल देता है।
- शूज से पैरों में पसीना कम आता है, क्योकि इसके अपर में मेश मटेरियल का यूज़ किया गया है।
Sparx Shoes की लिस्ट में यह SPARX Men's Sm-610 Running Shoe चौथे नंबर पर है, इस शूज की डिज़ाइन मुझको काफी अच्छी लगी जो मेरी लिस्ट में सबसे अलग है, क्योकि शूज के अपर की डिज़ाइन सभी शूज से बहुत अलग है।
इसके अपर की बात करे तो इस Sparx Shoes में निटिंग मटेरियल के साथ स्किन फिट मटेरियल यूज़ किया गया है साथ ही साथ मिडफूट केज में प्लास्टिक फाइबर का मटेरियल यूज़ किया गया है। ज्यादा कॉम्पोनेन्ट होने के कारण इस शूज का वेट हमारी लिस्ट के सभी शूज से थोड़ा ज्यादा है।
इस शूज के बॉटम पार्ट की बात करें तो पैर को चलते या दौड़ते वक़्त लगने वाले झटकों से बचाने के लिए मिडसोल में सॉफ्ट मटेरियल का यूज़ और पैरो को कम्फर्टेबल देने के लिए ईवा मटेरियल का यूज किया गया है।
और पैरों को ग्रिप देने के लिए ओउटसोल में रबर मटेरियल का यूज़ किया गया है। इस शूज का लेसिंग सिस्टम भी दूसरे शूज से बहुत अलग है। इस शूज को इ कॉमर्स वेबसाइट पर 4 रेटिंग मिली है जिसमें लगभग 50% लोगो ने इस शूज को फुल रेटिंग मिली है।
Feature ( अन्य जानकारी )
अपर मटेरियल : निटिंग मटेरियल + स्किन फिट मटेरियल + प्लास्टिक फाइबर मटेरियल
लाइनिंग मटेरियल: स्किन-फिट
मिडसोल : ईवा
ऑउटसोल : रबर
आइडियल फ़ॉर : मैन
कलर अवैलबिलिटी: डिफरेंट कलर
वजन : लगभग 850 ग्राम
शूज की क्वॉलिटी
- शूज वैसे तो लाइट वेट है, लेकिन हमारी लिस्ट में इस शूज का वजन सबसे ज्यादा है।
- शूज की ग्रिप अच्छी है, उसके लिए रबर मटेरियल का यूज़ किया गया है।
- शूज की कुशनिंग काफी अच्छी है।
- यह शूज पैरों को काफी कम्फ़र्टेबल देता है।
SPARX Men's Sm - 421 Running Shoes
SPARX Men's Sm - 421 Running Shoes हमारी लिस्ट में लास्ट नंबर पर है इस Sparx Shoes के अपर में मेश मटेरियल के साथ मिडफुट एरिया में प्लास्टिक फाइबर मटेरियल का यूज़ किया गया है, जो काफी लाइटवेट और ब्रीथेबल है, इससे आप इसे लम्बे टाइम टक्क पहन सकते है।
इस Sparx Shoes के बॉटम पार्ट की बात करे तो ईवा मटेरियल का यूज़ यूनिटसोल में है, जो वेट काफी हल्का है और फ्लेक्सिबल भी है जिससे आपको चलते वक़्त कोई प्रॉब्लम नहीं होती है।
यह शूज इ कॉमर्स वेबसाइट डिफरेंट कलर में ईजिली अवेलेबल है, इस शूज को 4+ रेटिंग मिली है,
जिसमे लगभग 50% लोगों ने फुल रेटिंग मिली है।
यूनिटसोल : ईवा
आइडियल फ़ॉर : मैन
कलर अवैलबिलिटी: डिफरेंट कलर
वजन : लगभग 750 ग्राम
- शूज लाइट वेट है।
- शूज की ग्रिप अच्छी है, उसके लिए ईवा मटेरियल का यूनिटसोल यूज़ किया गया है।
- शूज की कुशनिंग काफी अच्छी है।
- यह शूज पैरों को काफी कम्फ़र्टेबल देता है।
ये थे हमारी लिस्ट के 5 रनिंग शूज जिनको आप अपनी पसंद और प्राइस के अकॉर्डिंग खरीद है।
वैसे आपको इन पांचो शूज में से कौन सा पसंद आया है जिसे आप खरीद सकते है, कमेंट करके जरूर बताये।
FAQ
Q1: Is SPARX shoes Indian brand?
हाँ , स्पार्क्स वॉल्यूम के मामले में भारत में सबसे बड़ा फुटवियर निर्माता है,स्पार्क्स इंडिया का तीसरी सबसे ज्यादा भरोसेमन्द फुटवियर ब्रांड है। स्पार्क्स ब्रांड प्रोडक्ट की अपडेटेड डिज़ाइन, कम प्राइस में अच्छे प्रोडक्ट, और आपको प्रोडक्ट में अलग अलग वाइड रेंज में देखने को मिल सकते है।
Q2: Who is the manufacturer of SPARX shoes?
Relaxo Footwear (रिलैक्सो फुटवियर)।
Q3: Who is the brand ambassador of SPARX?
अक्षय कुमार स्पार्क्स ब्रांड के ब्रांड अम्बेस्डर हैं।
कोई टिप्पणी नहीं: