अगर आप Branded Running Shoes लेना चाहते है तो भारी छूट पर मिल सकते है आपकी पसंद के शूज
दोस्तों अक्सर ऐसा होता है कि आप अपने पसंद का Branded Running Shoes खरीदना चाहते है लेकिन मार्केट में कई बड़े ब्रांड को देखकर आप कंफ्यूज हो जाते है की किस ब्रांड का शूज ख़रीदे जो हमारे लिए अच्छा हो।
ऐसा अक्सर तब होता है जब आप अलग अलग ब्रांड के शूज को देखते है और आप कंफ्यूज हो जाते है की हम किस ब्रांड का शूज ख़रीदे।
इस कन्फ्यूजन से बचने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप शूज की डिटेल में इनफार्मेशन लें जिससे आपको मदद मिल सकती है कि यह शूज कैसा है |
इसीलिए मै लेकर आया हूँ अलग अलग बेस्ट ब्रांड के Best Running Shoes जिसका प्राइस रेंज 2500 है | इस प्राइस रेंज में मैं बड़े ब्रांड जैसे Nike, Adidas, Puma, Reebok और New Balance के एक एक रनिंग शूज को कवर करने वाला हूँ |
हैलो दोस्तों footwearinfo2020 में आपका स्वागत है, रनिंग शूज के मिक्स ब्रांड की यह सीरीज काफी अच्छी होने वाली है|
इन सभी शूज के सेलेक्शन में मैंने शूज की क्वालिटी के साथ साथ लुकिंग पर भी ध्यान दिया है | इन सभी ब्रांड के शूज की क्वालिटी टॉप नॉच की होती है क्योंकि ये सभी ब्रांड अपनी वैल्यू के साथ साथ अपने कस्टमर्स का ख्याल रखते है |
Basic Criteria ( बेसिक क्राइटेरिया )
अगर आप ऑनलाइन रनिंग शूज खरीदना पसंद करते है तो आपको Branded Running Shoes खरीदने से पहले कुछ चीज़ों पर ध्यान देना बहुत जरुरी है जोकि आपको एक अच्छा शूज सेलेक्ट करने में पूरी तरह से मदद कर सकता है |
अच्छा शूज सेलेक्शन के लिए हमे कुछ बेसिक क्राइटेरिया को फॉलो करना चाहिए |
आज की इस लिस्ट में हमने Branded Running Shoes का प्राइस रेंज को 2500 के अंदर ही रखा है जो इ - कॉमर्स वेबसाइट के डिस्काउंट के आधार पर हमनें शूज का सेलेक्शन किया है |
सभी शूज की डिज़ाइन काफी अच्छी है लेकिन हम ये नहीं कह सकते है की मेरी पसंद और आपकी पसंद एक जैसी होगी |
रनिंग शूज का वजन जितना हल्का होता है शूज उतना ही अच्छा होता है, इसिलए रनिंग शूज ज्यादा कम्फर्टेबल रहता है |
मेरी लिस्ट के सभी शूज की वार्रन्टी कम से कम 90 दिन है और रीटर्न पॉलिसी 30 दिन की है |
ये कुछ रनिंग शूज की बेसिक क्राइटेरिया है जिनको फॉलो करके हम आपके लिए रनिंग शूज लेकर आते हैं।
Top 5 Branded Running Shoes ( ब्रांडेड रनिंग शूज )
हमारी लिस्ट के 1 नंबर पर आता है प्यूमा ब्रांड का Puma Clasp IDP Men’s Running Shoes जिसे आप जॉगिंग के साथ साथ शॉर्ट डिस्टेंस रनिंग के लिए भी आप यूज़ कर सकते है |
अगर इस के अपर की बात करे तो दोस्तों इस शूज का अपर मुझे काफी इंट्रेस्टिंग लगा क्योकि ब्रीथेबल होने के साथ इसमें स्ट्रेचबल टंग अपर के साथ पूरी तरह अटैच कि हुई है जो आपके पैर के हिसाब से काफी ईजली एडजस्ट हो जाता है |
इस शूज की बॉटम पार्ट के मिडसोल की बात करे तो मिडसोल में यूज़ किये गये सॉफ्ट मटेरियल को टेपर्ड डिज़ाइन दिया गया है जो कुशनिंग के साथ आपको फॉरवर्ड मूवमेंट में भी हेल्प करता है जो आपके पैरो को कम्फर्ट फील कराता है |
इस शूज के बॉटम पार्ट की बात करे तो फुल लेंथ रबर ओउटसोल होने कि वजह से अलग अलग सरफेस पे भी शूज काफी अच्छी ग्रिप प्रोवाइड करता है |
प्यूमा ब्रांड का यह Branded Running Shoes शूज आपको कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं............
Reebok Men's Splasher Running Shoe
Reebok Running Shoes |
रनिंग शूज की हमारी लिस्ट में 2 नंबर पे आता है रीबॉक ब्रांड का Reebok Men’s Splasher Running Shoes.
इस ओवरऑल शूज की बात करे तो यह शूज जिसको कि इसके लुक्स कि वजह से आप एथेलेटिक्स के साथ साथ फैशन के लिए भी यूज़ कर सकते हैं, तो आइये कुछ बातें इस Branded Running Shoes के पार्ट्स के बारे में भी जान लेते है।
सबसे पहले बात करते हैं शूज के अपर कि जिसको बनाने के लिए मेश का इस्तेमाल किया गया है ताकि शूज के अंदर एयर सर्कुलेट होती रहे और पैरो में पसीना कम से कम आए। जिससे आपके पैर से बदबू न आये।
अब अगर बात करे सोल कि तो शॉक एब्जॉर्ब करने और शूज को बाउंसी बनाने क लिए ईवा मटेरियल का यूनिट सोल यूज़ किया गया है।
पर ग्रिप की प्रॉब्लम ना आए इसके लिए टो और हील पर रबर पीस लगाया गया है और मिडसोल के बॉटम पोरशन में ग्रिप्पिंग पैटर्न भी बनाए गये हैं।
अगर आपको रीबॉक ब्रांड पसंद है तो आप इस शूज को परचेज कर सकते है। वैसे आपको यह शूज कैसा लगा कमेंट करके अपनी पसंद को जरूर शेयर करे जिससे हम आने वाले टाइम में आपके लिए अच्छे से अच्छे शूज ला सके।
Nike Men Viale Running Shoes
Nike Running Shoes |
हमारी Branded Running Shoes लिस्ट के 3 नंबर पर आता है नाइक ब्रांड का Nike Men’s Viale Running Shoes
मै आपको इस शूज के बारे में बताऊँ तो इस शूज कि खासियत ये है कि इसमें बहुत ज्यादा कॉम्पोनेन्ट का यूज़ नही किया गया है जिसकी वजह से शूज का वेट काफी कम हो जाता है |
इस शूज के सोल कि बात करे तो इसमें लाइट वेट मटेरियल का एक यूनिट सोल यूज़ किया गया है जो काफी अच्छी कराता है और शूज का वेट ज्यादा ना बढे इसीलिए के बॉटम पार्ट में पैटर्न बनाया गया है ताकि ग्रिप मिलती रहे और ओउटसोल कि जरुरत ना पड़े।
पर बाकी शूज के कम्पैरिजन में इस शूज का अपर थोडा यूनिक है, क्योकि लाइट वेट मेश अपर के साथ मिडफुट से हील तक सिंथेटिक मटेरियल का यूज़ किया गया है ताकि अपर थोडा स्ट्रांग बन सके और पैरो तो सपोर्ट मिलता रहे |
साथ ही साथ इस शूज की डिज़ाइन जो मुझे काफी अच्छी लगी वो है टंग के डिज़ाइन का कांसेप्ट जो मुझे काफी अच्छा लगा। आपको कैसा लगा टंग की डिज़ाइन , प्लीज कमेंट करें।
Adidas Men's Adifloss M Running Shoe
Adidas Running Shoes |
हमारी लिस्ट के 4 नंबर पे आता है एडिडास ब्रांड का Adidas Men’s Adifloss M Running Shoes
इस शूज पर नज़र डाले इसका अपर पूरी तरह से स्पेसर मेश से बना हुआ है जो शूज कि ब्रीथिंग पॉवर को इम्प्रूव करता है जिसकी वजह से करते टाइम पसीना कम आता है।
हर एक अच्छे शूज की यही पहचान होती है कि शूज में पसीना न आये और साथ ही साथ चलते वक़्त पैर फिसलना नहीं चाहिए।
जॉइंट्स को रनिंग इम्पेक्ट से रखने क लिए लाइट -स्ट्राइक कुशनिंग मटेरियल का यूज़ किया गया है जो शॉक अब्ज़ोर्प्शन का काम करता है |
लेकिन जिस बात ने मुझे सबसे ज्यादा इम्प्रेस किया है वो है फुल लेंथ ADIWEARओउटसोल जिसकी वजह से शूज कि ग्रिप्पिंग पॉवर तो इम्प्रूव होती ही है साथ ही ऑउटसोल की लाइफ भी बढ़ जाती है |
लेकिन दोस्तों शूज के स्ट्रैप्स पर बने Splash प्रिंट और काउंटर पे बने ग्रेन पैटर्न इस शूज को बोल्ड और वाइब्रेंट लुक देते हैं और इस वजह से आप इसे कैजुवल वियर के साथ भी पहन सकते हैं|
एडिडास का यह Branded Running Shoes क्या आप खरीदना पसंद करेंगे कमेंट करके जरूर बताएं।
New balance Men's 420 Navy Running Shoe
New Balance Running Shoes |
हमारी लिस्ट के 5 नंबर पे आता है न्यू बैलेंस ब्रांड का New balance Men’s 240 Navy Running Shoes
इस ब्रांड के शूज को मैंने बहुत ही कम लोगो को यूज़ करते हुए देखा है, लेकिन इस ब्रांड के भी काफी अच्छे शूज मार्केट में अवेलेबल है|
इस शूज के अपर को ब्रीथेबल और लाइटवेट रखने के लिए मेश मटेरियल से बनाया गया है पर इसके स्ट्रेंथ को मैनटेन रखने के लिए टो और मिडफुट एरिया में एक मटेरियल को फ्यूज किया गया है |
ब्रीथेबल अपर आपके पैरों में हवा पास करता रहता है जिससे पैरो में पसीना की प्रॉब्लम नहीं होती है |
रनिंग करते वक़्त ट्रैक कि वजह से पैरो में ज्यादा इम्पैक्ट ना पड़े इसलिए थिक मिडसोल का यूज़ किया गया है जो शॉक एब्जॉर्ब करके पैरो के ज्वॉइंट्स को सेफ रखता है|
लेकिन अगर ऑउटसोल कि तारीफ़ ना कि जाए तो ये इस शूज कि बेज्ज़ती होगी क्योकि फुल लेंथ रबर ऑउटसोल होने कि वजह शूज काफी अच्छी ग्रिप प्रोवाइड करता है पर ऑउटसोल पे बने पैटर्न इसके ग्रिप्पिंग पॉवर को और बढ़ा देते है|
ये थे हमारे आज की लिस्ट के पांच डिफ्रेंट ब्रांड के रनिंग शूज जिनको आप 2500 रुपीज तक के बजट में खरीद सकते हैं और आपका वैल्युएबल टाइम को सेव करने के लिए मेन हेडिंग्स पर हमने इन सारे शूज के लिंक दिए हुए है जिनपे आप क्लिक कर के इनको चेक आउट कर सकते हैं |
अब आपको इन पांचों शूज से क्लियर हो गया होगा की हमे कौन सा शूज लेना चाहिए जो हमारी जरूरतों को फुल फील कर रहा हो। आपको कौन सा शूज पसंद आया, अपनी पसन्द को कमेंट में जरुर साझा करे।
कोई टिप्पणी नहीं: