2000 के अंदर Furo ब्रांड के Running Shoes - Footwearinfo2020
Furo, Furo Sport Shoes, Running Shoes, Shoes Review, Shoes Under 2000
( फ्युरो, फ्युरो स्पोर्ट शूज, रनिंग शूज, शूज रिव्यु, रनिंग शूज अंडर 2000 )
हैलो फ्रेंड्स, footwearinfo2020 में आपका स्वागत है।
अगर आप किसी इंडियन ब्रांड के शूज लेना चाहते है जिसे आप रनिंग के साथ साथ कैजुवली भी पहनना चाहते है और आपका बजट 2000 के आस पास है तो आप इस वेबपेज को पूरा देख सकते है क्योकि इस आर्टिकल मैं आपके लिए एक इंडियन ब्रांड Furo के शूज लेकर आया हूँ जिसे आप अपनी पसंद के अकॉर्डिंग खरीद सकते है।
हमारी लिस्ट के सभी शूज की क्वॉलिटी की बात करे तो सभी शूज में सारी क्वॉलिटी अवेलेबल है जो नॉर्मल्ली एक रनिंग/ कैजुवल शूज में होनी चाहिए। लेकिन सभी शूज में मटेरियल अलग अलग यूज़ किया गया है।
सभी Furo शूज के डिज़ाइन और कलर आप अपनी पसंद के आधार पर सेलेक्ट कर सकते है। इन सभी शूज की ओवरऑल रेटिंग 4 या फिर उससे अधिक है, जो की यूजर्स द्वारा दी गयी है, जिनमे से सभी शूज को 70% से अधिक लोगो ने 4 के ऊपर रेटिंग दी है।
तो चलिए इन सभी शूज की डिटेल के बारे में भी जान लेते है।
Furo Running Shoes Under 2000
( फ्युरो रनिंग शूज अंडर 2000 )
FURO Men's R1101 C782 Running Shoe - See Now
Furo By Redchief R1022 Men's Running Shoes - See Now
FURO Men's Blue Running Shoes V1004 002 - See Now
Furo Men's O-5018 Running Shoes - See Now
FURO Men's R1014 C1336 Running Shoe - See Now
Product Detail | ( प्रोडक्ट डिटेल )
FURO Men's R1101 C782 Running Shoe
Furo शूज की लिस्ट में FURO Men's R1101 C782 Running Shoe पहले नंबर पर है। इस शूज को मैंने पहले नंबर पर इसकी यूनिक डिज़ाइन के लिए रखा है क्योकि इस शूज की डिज़ाइन मुझे काफी अच्छी लगी।
Furo के इस शूज को 70% से ज्यादा लोगो ने 4+ रेटिंग दी है, यह शूज इ - कॉमर्स वेबसाइट पर कई कलर में अवेलेबल है इसे आप अपनी पसंद के अकॉर्डिंग खरीद सकते है। इस शूज के सोल की डिज़ाइन दूसरे शूज से बहुत अलग है, सोल की डिज़ाइन ऐसी है जो कुशनिंग को बढ़ा सकती है।
इसके आउटसोल में रबर मटेरियल का यूज़ किया गया है, जो आपको अच्छी ग्रिप प्रोवाइड करेगा।
इस शूज की सारी डिटेल निचे दी गयी है जिसे आप देख सकते है:
आपको इस Furo शूज के ओउटसोल की डिज़ाइन कैसी लगी ?
अब बात करते है हमारे लिस्ट के दूसरे नंबर की शूज की -
Furo By Redchief R1022 Men's Running Shoes
Furo का यह Furo By Redchief R1022 Men's Running Shoes रनिंग शूज हमारी लिस्ट में दूसरे नंबर पर है, इस शूज का वेट लगभग 670 ग्राम है, यह Furo ब्रांड का 2000 के प्राइस रेंज में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 10 की शूज लिस्ट में है, इस शूज को भी 70% से अधिक लोगो ने 4 से अधिक रेटिंग दिया है।
इस शूज की सारी डिटेल नीचे दी गयी है, आप इसे देखकर निर्णय ले सकते है की यह शूज आपको खरीदना चाहिए कि नहीं।
FURO Men's Blue Running Shoes V1004 002
Furo यह शूज भी इसी प्राइस रेंज में टॉप लिस्टेड शूज है, इस शूज को भी 70% से अधिक लोगों ने 4+ रेटिंग दिया है। इस शूज की क्वॉलिटी काफी अच्छी है जिसकी वजह से आप इस शूज को रनिंग के साथ साथ लम्बे टाइम तक पहन सकते है, इस शूज के मिडसोल में ईवा और ओउटसोल में रबर मटेरियल का यूज़ किया गया है। इस शूज में आपको हर एक क्वॉलिटी देखने को मिल जाएगी।
Furo ब्रांड के शूज आपको कम प्राइस में भी अच्छे अच्छे देखने को मिल सकते है , उनमें से एक रनिंग शूज Furo Men's O-5018 Running Shoes यह भी है जिसे आप अपने बजट के अकॉर्डिंग खरीद सकते है।
आपको यह शूज कैसा लगा ? क्या आप इस शूज को खरीदना चाहेंगे ? कमेंट बॉक्स में अपना कमेंट जरूर डालें।
FURO Men's R1014 C1336 Running Shoe
अब हम बात करते है अपनी लिस्ट के आखिरी शूज FURO Men's R1014 C1336 Running Shoe
की, इस शूज की डिज़ाइन काफी सिंपल है, इसे आप नॉर्मल्ली कैजुवल वियर के लिए यूज़ कर सकते है। इस शूज को भी इ - कॉमर्स वेबसाइट पर 70 % से अधिक लोगो ने 4 से ज्यादा रेटिंग दी है।
इस शूज के अपर में मेश मटेरियल का यूज़ किया गया है जो लाइटवेट होने के साथ साथ ब्रीथेबल भी है। शूज के मिडसोल में ईवा और ओउटसोल में रबर मटेरियल का यूज़ किया गया है, इसका वेट लगभग 550 ग्राम के आस - पास है।
इस शूज की भी सारी डिटेल आप नीचे देख सकते है:
आपको Furo ब्रांड के हमारी लिस्ट के पांचो शूज में से कौन सा सबसे अच्छा लगा हमे कमेंट करके जरूर बताएं।
Note: ( इन सभी शूज को इ कॉमर्स वेबसाइट से उठाये गए इन शूज का प्राइस फिक्स नहीं है कभी भी घट और बढ़ सकते है , शूज की डिटेल्स में दिया गया प्राइस, डिस्काउंट, ऑफर उस समय के है जिस समय शूज को सेलेक्ट किया गया है )।
FAQ
Q1: Is Furo a Redchief Company?
हाँ, Furo Redchief का ब्रांड है, इस ब्रांड के आपको कम बजट में अच्छे स्पोर्ट्स शूज मिल जायेंगे।
Q2 : Which Running Shoes Are the Best?
अगर आपका बजट 2000 के आस - पास का है तो हमारी लिस्ट के पांचो शूज काफी अच्छे है, क्योकि इन सभी शूज को आप रनिंग के साथ - साथ कैजुवली भी पहन सकते है।
FURO Men's R1101 C782 Running Shoe - See Now
Furo By Redchief R1022 Men's Running Shoes - See Now
FURO Men's Blue Running Shoes V1004 002 - See Now
Furo Men's O-5018 Running Shoes - See Now
FURO Men's R1014 C1336 Running Shoe - See Now
Q3: Which Brand is the best for Running Shoes?
और इसके अलावा बहुत सारे ब्रांड है जिनके आप रनिंग शूज खरीद सकते है।
(नोट: यह आपके बजट पर निर्भर करता है कि आप कितने प्राइस रेंज तक रनिंग शूज लेना चाहते है )
कोई टिप्पणी नहीं: